West Bengal: 26 जुलाई से शुरू हो सकता है बंगाल विधानसभा सत्र, अगस्त के पहले सप्ताह तक रह सकता है जारी
West Bengal पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है।उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है और अब उसके नतीजे आ चुके हैं इसलिए अगला सत्र 26 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 18 Jul 2023 01:16 PM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है और अब उसके नतीजे आ चुके हैं, इसलिए अगला सत्र 26 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा, "इस संबंध में 26 जुलाई से सत्र आयोजित करने पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। यह संक्षिप्त बैठक होगी।" अधिकारी ने कहा कि सत्र अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है और अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।