Move to Jagran APP

Cattle Smuggling Case: ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल से की लंबी पूछताछ, पहले समन पर रहीं थी गैरहाजिर

चार्जशीट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय तीन लाख 10 हजार रुपये थी जो वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर एक करोड़ 48 लाख रुपये हो गई। सीबीआइ को सुकन्या के नाम तीन करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपाजिट होने का भी पता चला है।

By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:56 PM (IST)
Hero Image
तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या पूछताछ के लिए ईडी के दिल्ली दफ्तर में हाजिर
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने बुधवार को अपने दिल्ली मुख्यालय में मवेशी तस्करी कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से लंबी पूछताछ की। ईडी के समन पर सुकन्या बुधवार सुबह 10 बजे के करीब हाजिर हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकन्या से पहले अलग तौर पर पूछताछ की गई। उसके बाद अनुब्रत के अंगरक्षक व मवेशी तस्करी कांड में आरोपित सहगल हुसैन के साथ बिठाकर पूछताछ की गई। सहगल इस समय ईडी की हिरासत में है।

ईडी ने सुकन्या से मुख्यतया उन संपत्तियों के बारे में पूछताछ की, उनके नाम पर पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि सीबीआइ की ओर से इस मामले में अदालत में जो चार्जशीट जमा की गई है, उसमें सुकन्या की संपत्ति का भी ब्योरा दिया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय तीन लाख 10 हजार रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर एक करोड़ 48 लाख रुपये हो गई है।

सीबीआइ को सुकन्या के नाम कम से कम तीन करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपाजिट होने का भी पता चला है। सुकन्या की कंपनी एएनएम एग्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड और नीर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पहले से ही ईडी और सीबीआइ की जांच के दायरे में हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसियों का मानना है कि दोनों ही मुखौटा कंपनियां हैं। इससे पहले सुकन्या को ईडी की तरफ से गत 27 अक्टूबर को दिल्ली हाजिर होने को कहा गया था लेकिन बंगाल से बाहर होने का हवाला देकर सुकन्या नहीं गई थीं। उसके बाद ईडी ने सुकन्या को दूसरी बार नोटिस भेजा, जिस पर सुकन्या राष्ट्रीय राजधानी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।