Move to Jagran APP

सुवेंदु अधिकारी के बयान के बाद बंगाल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं CM ममता, अभिषेक बनर्जी को लेकर कही बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें और उनके भतीजे टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है हम सुरक्षित नहीं हैं लेकिन हम भाजपा की साजिश से भी नहीं डरते हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
एक गद्दार है जो भाजपा में शामिल हो गया- सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पीटीआई, कुमारगंज। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें और उनके भतीजे टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

सीएम ममता ने यह बयान भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोमवार को एक बड़ा विस्फोट होगा जो टीएमसी और उसके शीर्ष नेतृत्व को हिला देगा।

हम भाजपा की साजिश से नहीं डरते- ममता

ममता ने बालुरघाट लोकसभा सीट के कुमारगंज में पार्टी उम्मीदवार और राज्य मंत्री बिप्लब मित्रा के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है, हम सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हम भाजपा की साजिश से भी नहीं डरते हैं। हम सभी से टीएमसी नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह करते हैं।"

एक गद्दार है जो भाजपा में शामिल हो गया- सीएम

वहीं, सुवेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, "एक गद्दार है जो अपने परिवार और अवैध संपत्ति की रक्षा के लिए भाजपा में शामिल हो गया है। मैं उसे बता दूं चॉकलेट बम विस्फोट करने की उसकी धमकी को हम अपमान ​​के साथ ले रहे हैं।"

हम पटाखे फोड़कर भाजपा का मुकाबला करेंगे- टीएमसी

उन्होंने कहा कि हम पटाखे फोड़कर भाजपा का मुकाबला करेंगे। हमारे लिए पटाखे पीएम केयर फंड में गड़बड़ियों को उजागर करना और हर आम नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का जुमला है। वह केवल झूठ फैलाते हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो के रंग में बदलाव पर मोदी सरकार पर दूरदर्शन जैसे स्वतंत्र संस्थानों को भगवा रंग में रंगने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महिलाओं संग किया डांस, ड्रम भी बजाया, देखें वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।