Move to Jagran APP

Mamata Banerjee Injured: ममता बनर्जी फिर हुईं चोटिल, दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं

Mamata Banerjee injured बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं। शनिवार दोपहर पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह लड़खड़ाकर गिर पड़ीं। ममता के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में बैठते वक्त संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गिर गईं।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 27 Apr 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
Mamta Banerjee injured सीएम ममता हुईं चोटिल।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Mamta Banerjee injured: बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं। शनिवार दोपहर पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह लड़खड़ाकर गिर पड़ीं।

यह घटना तब हुई जब ममता लोकसभा चुनाव को लेकर रैली के लिए आसनसोल के कुल्टी जा रही थीं। हालांकि, इस घटना के बाद भी ममता कुल्टी गईं और उन्होंने वहां आसनसोल से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रैली को संबोधित किया।

ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट

ममता के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में बैठते वक्त संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर गईं। वह ठीक हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सीएम अपनी कार से निकलकर हेलीकॉप्टर में चढ़ रही थीं। इसी दौरान हेलीकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसल गया और वो गिर गईं। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया, लेकिन उनके पैर में हल्की चोट लगी हैं। घटना के बाद ममता ने अपनी चुनावी यात्रा को जारी रखा।

पहले भी लग चुकी है चोट

सनद रहे कि इसके पहले ममता बनर्जी बीते 14 मार्च को कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर में चोटिल हो गई थीं। सीएम अपने आवास में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी। इसके बाद भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले गए, जहां उन्हें कुछ टांके लगे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।