Move to Jagran APP

Bengal: राशन वितरण घोटाले में फिर ED का एक्शन, तृणमूल नेता और उसके भाई को किया गिरफ्तार

West Bengal ED in action केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लाक अध्यक्ष अनिसुर रहमान और उसके बड़े भाई अलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान को गुरुवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रहमान और उसके भाई को चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:28 AM (IST)
Hero Image
West Bengal ED in action राशन वितरण घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई।
जेएनएन, कोलकाता। West Bengal ED in action ईडी ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से तृणमूल कांग्रेस के एक नेता व उसके भाई को  करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टीएमसी का नेता गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लाक अध्यक्ष अनिसुर रहमान और उसके बड़े भाई अलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान को गुरुवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रहमान और उसके भाई को चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

खाद्य मंत्री ज्योतप्रिय मल्लिक का है करीबी

रहमान राज्य के पूर्व वन व खाद्य मंत्री ज्योतप्रिय मल्लिक का करीबी है। केंद्रीय जांच एजेंसी पूर्व मंत्री को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा इस घोटाले में पूर्व मंत्री के करीबी बाकिबुर रहमान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

ईडी अधिकारियों ने चावल मिल मालिक और पूर्व मंत्री के एक अन्य करीबी सहयोगी बारिक बिश्वास को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया है। ईडी ने मंगलवार को बिश्वास के आवास और चावल मिल पर छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये से अधिक नकदी और संयुक्त अरब अमीरात में संपत्तियों में निवेश के संबंध में कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।