Move to Jagran APP

Bengal Politics: बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम बोले- 'गंगा की तरह पवित्र हैं TMC और ममता बनर्जी'

Bengal Politics मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी जैसे गंगा की तरह पवित्र है वैसे ही पाक साफ ममता बनर्जी भी हैं। ममता बनर्जी बिल्कुल निर्दोष हैं। बंगाल के लोग उन पर विश्वास करते हैं। उन्होंने पारिवारिक धर्म न करते हुए जनआंदोलन किया।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 13 Mar 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
Bengal Politics: बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस गंगा की तरह पवित्र है। यहां तक कि ममता बनर्जी भी पाक साफ हैं। रविवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में मंत्री फिरहाद हकीम ने यह बातें कहीं।

'किसी एक के लिए पूरी पार्टी को बदनाम नहीं किया जा सकता'

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से बुरी नहीं है। किसी एक व्यक्ति के लिए पूरी पार्टी को बदनाम नहीं किया जा सकता। गंगा में तो कितने नालों का पानी आकर गिरता है, तो क्या गंगा गंदी हो जाती है। उसी तरह तृणमूल में एक-दो लोगों के कारण पूरी पार्टी को खराब नहीं कहा जा सकता है।

'कर्मचारियों को ज्यादा वेतन मिले तो हमें खुशी होगी'

मंत्री फिरहाद हकीम ने इस दौरान डीए आंदोलन को लेकर कहा कि सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा वेतन मिले तो हमें खुशी होगी, लेकिन अगर पैसा नहीं है और वो हमपर दबाव डालेंगे तो हमारे पास से कोई पैसा कहां से निकलेगा।

'गंगा की तरह पवित्र हैं TMC और ममता'

मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी जैसे गंगा की तरह पवित्र है, वैसे ही पाक साफ ममता बनर्जी भी हैं। ममता बनर्जी बिल्कुल निर्दोष हैं। बंगाल के लोग उन पर विश्वास करते हैं। उन्होंने पारिवारिक धर्म न करते हुए जनआंदोलन किया। उन्होंने सारा जीवन लोगों को सौंप दिया। वह जनआंदोलन करते हुए बार-बार मौत के मुंह से वापस आई हैं। ममता बनर्जी की तुलना नहीं की जा सकती है। वो जननेत्री हैं, इसलिए जनता ने उन्हें वोट दिया है।

बंगाल में लगातार सामने आ रहे हैं भ्रष्टाचार के मामले

बता दें कि राज्य में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक ओर जहां पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य, युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष, शांतनु बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल मवेशी तस्करी मामले में जेल में बंद हैं। इधर राज्य की विपक्षी पार्टियां तृणमूल पर लगातार सवाल कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।