Bengal: धुपगुड़ी उपचुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, तैनात होंगी CAPF की 30 कंपनियां; चुनाव आयोग ने दी सलाह
कंपनियां तैनात करने का फैसला किया जा चुका है। बुधवार को केंद्र ने कहा कि अतिरिक्त बल आने पर धुपगुड़ी में केंद्रीय बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी। चुनाव आयोग के सलाह पर गृह मंत्रालय की ओर से यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि उपचुनाव 5 सितंबर को होगा और मतगणना 8 सितंबर को होनी है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:46 AM (IST)
कोलकाता, पीटीआई। केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 15 और दल भेजेगा। इस आधिकारिक बयान में इस बात की घोषणा की गई है।
चुनाव आयोग के सलाह पर हुआ फैसला
आधिकारिक बयान जारी कर इसमें कहा गया है कि सीएपीएफ बल शनिवार तक अपने क्षेत्र में पहुंच जाएंगे। पश्चिम बंगाल सरकार को बुधवार को जारी एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत चुनाव आयोग की सलाह पर यह निर्णय लिया है। धुपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की कुल 30 दल तैनात की जाएंगी।
उपचुनाव से पहले तैनात होंगे 30 कंपनियां
जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार से तैनाती में संबंधित विभागों के साथ सहयोग किया जाए। बुधवार को केंद्र ने कहा कि अतिरिक्त बल आने पर धुपगुड़ी में केंद्रीय बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी। पहली तैनाती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस फोर्स की तैनाती की प्रक्रिया अगले शनिवार तक पूरी कर ली जाएगी।भाजपा विधायक के निधन के बाद सीट खाली
इस विधानसभा सीट पर 2021 के चुनाव में बीजेपी ने कब्जा कर लिया था। पद्म शिबिर के बिष्णुपद रॉय ने तृणमूल विधायक मिताली रॉय को हराकर जीत हासिल की, लेकिन 25 जुलाई को भाजपा विधायक बिष्णु पद रे की मृत्यु के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। गौरतलब है कि उपचुनाव 5 सितंबर को होगा और मतगणना 8 सितंबर को होनी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।