Move to Jagran APP

Bengal: अल्पसंख्यकों को तुष्ट करने वाली छवि बदलने की कोशिश में CM ममता, पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर का हो रहा निर्माण

लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी अपनी ताकत झोंकने में लगी हुई है। अब दीघा में पुरी की तर्ज पर ममता बनर्जी जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करवा रही हैं। इसके अलावा पहले दुर्गापूजा कमेटियों का अनुदान बढ़ाकर 70-70 हजार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विरोधी दल विशेषकर भाजपा ममता सरकार पर अल्पसंख्यकों को तुष्ट करने का लगातार आरोप लगाती आई है।

By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 21 Nov 2023 05:35 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सीएम ममता
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति में जुट गई है। वह अब अल्पसंख्यकों को तुष्ट करने वाली अपनी छवि बदलने की कोशिश में लगी हुई हैं।

पुरी की तर्ज पर बनेगा जगन्नाथ मंदिर

एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं, अप्रैल में बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित समुद्री पर्यटन शहर दीघा में पुरी की तर्ज पर निर्मित हो रहे जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण के लिए ममता सरकार की ओर से 20 एकड़ जमीन व 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंदिर का निर्माण कार्य पिछले वर्ष तीन मई को शुरू हुआ था। राज्य सरकार की ही संस्था हिडको को इस मंदिर के निर्माण का दायित्व सौंपा गया है।

दुर्गा पूजा के लिए भी बढ़ाया फंड

उल्लेखनीय है कि बंगाल में विरोधी दल, विशेषकर भाजपा, ममता सरकार पर अल्पसंख्यकों को तुष्ट करने का लगातार आरोप लगाती आई है। मुख्यमंत्री अपनी इस छवि को बदलने की कोशिश कर रही है। ममता सरकार की ओर से इससे पहले दुर्गापूजा कमेटियों का अनुदान बढ़ाकर 70-70 हजार रुपये कर दिया गया था।

भाजपा ने लगाया आरोप

भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हिंदुओं के रुपये से हुआ है। उसमें सरकार का एक पैसा खर्च नहीं किया गया है, जबकि दीघा में मंदिर के निर्माण में सारे रुपये राज्य सरकार के कोष से लगाए जा रहे हैं, जबकि सरकार किसी धार्मिक प्रतिष्ठान का निर्माण नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें: Bengal: नीले रंग की रोशनी में जगमगाए कई प्रतिष्ठित इमारत और पूजा स्थल, विश्व बाल दिवस के मौके पर दिया खास संदेश

टीएमसी विधायक ने दिया जवाब

इस पर तृणमूल विधायक व राज्य के मंत्री अखिल गिरि ने कहा कि पर्यटन मानचित्र में दीघा का महत्व और बढ़ाने के लिए वहां पुरी जैसे जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। राम मंदिर को सामने रखकर भाजपा की तरह धार्मिक भेदभाव नहीं किया जा रहा।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में BJP की मेगा रैली को हाई कोर्ट ने दी अनुमति, पुलिस पर उठाए सवाल; पढ़ें अदालत ने क्या कुछ कहा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।