Move to Jagran APP

Bengal News: भाईदूज पर सीएम ममता बनर्जी से मिले शोभन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी, TMC में वापसी की अटकलें तेज

Bengal News एक समय शोभन को ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता था लेकिन बैशाखी को लेकर हुए मनमुटाव के बाद शोभन ने 2018 में कोलकाता के मेयर पद और उसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Thu, 27 Oct 2022 06:03 PM (IST)
Hero Image
Bengal News:- ममता से शोभन ने लिया भाई फोटा, कहा- दीदी के निर्देशों का पालन करेंगे
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: कोलकाता के पूर्व मेयर और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी ने अपनी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी के साथ गुरुवार को भाई दूज (भाई फोटा) के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस कदम के बाद शोभन की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी की अटकलें फिर तेज हो गई हैं।

बता दें कि ममता से मतभेद के बाद शोभन और बैसाखी ने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि दो साल बाद ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद बीते छह माह के भीतर शोभन व बैशाखी की तृणमूल सुप्रीमो ममता से यह दूसरी मुलाकात है।

वहीं, इस मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल पर शोभन ने अपने अगले कदम के बारे में सीधे तौर पर कुछ कहने से परहेज किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि वह ममता दीदी के निर्देशों का पालन करेंगे। शोभन ने यह भी कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि दीदी से मुलाकात में राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।

वहीं, मुख्यमंत्री के आवास से बाहर निकलते समय बैशाखी बंद्योपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी और चटर्जी के बीच बीच में जो एक गलतफहमी थी वह अब खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा- शोभन को दीदी से भाई फोटा मिला। दीदी, शोभन को एक भाई की तरह मानती हैं।

मुझे खुशी है कि उनका व्यक्तिगत संबंध अभी भी मजबूत है। दीदी ने उन्हें हमेशा एक सक्रिय राजनेता के रूप में देखा है और हमेशा सक्रिय रहने की सलाह दी है। मेरा मानना है कि शोभन को सक्रिय राजनीति में लौटना चाहिए। बता दें कि इससे पहले जून में शोभन व बैशाखी ने ममता से मुलाकात की थी।

एक समय ममता के काफी करीबी माने जाते थे शोभन

बता दें कि एक समय शोभन को ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता था, लेकिन बैशाखी को लेकर हुए मनमुटाव के बाद शोभन ने 2018 में कोलकाता के मेयर पद और उसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- MP News: अब मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, हिंदू सत्यनाथ ने किया भूमि पूजन

यह भी पढ़ें- Odisha News: एक बेबस पिता ने कहा- हमारी बेटी एक महीने पहले दुनिया छोड़कर चली गई, फिर भी पुलिस हमारी नहीं सुन रही

भाजपा में जाने के बाद शोभन को एक प्रमुख भूमिका में होने और बड़े पद मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद 2021 के विधानसभा में उन्हें अपनी पसंद का टिकट भी नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया। शोभन चार बार के टीएमसी विधायक रहे हैं। साथ ही 2010 से 2018 तक कोलकाता के मेयर पद पर रह चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।