Bengal: अलीपुर कोर्ट में पहुंची TMC सांसद नुसरत जहां, फ्लैट धोखाधड़ी मामले में हुई पेशी
16 जनवरी को अलीपुर जज कोर्ट ने नुसरत को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने को कहा था। जज ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। मामला अलीपुर कोर्ट में लंबित है। आरोप है कि रकम फ्लैट के बदले लिए गए पैसे वापस नहीं किए गए हैं। भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने नुसरत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने सीधे ईडी से शिकायत की।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री व तृणमूल सांसद नुसरत जहां शनिवार सुबह अलीपुर कोर्ट में हाजिर हुईं। बशीरहाट की सांसद ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। नुसरत पर फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है।
निचली अदालत के फैसले को रखा बरकरार
16 जनवरी को अलीपुर जज कोर्ट ने नुसरत को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने को कहा था। जज ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। मामला अलीपुर कोर्ट में लंबित है। अलीपुर अदालत ने ही अभिनेत्री को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का जो आदेश दिया था, उसे नुसरत ने जज कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।
धोखाधड़ी करने वाली कंपनी की निदेशक थी नुसरत
कथित तौर पर जिस कंपनी का नाम धोखाधड़ी मामले में शामिल है, नुसरत कभी उसकी 'निदेशक' थीं। 2014-15 में इस संस्था ने 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों से 5.5 लाख रुपये लिए थे। इसके बदले उन्हें 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, उन्हें वो फ्लैट नहीं मिला? आरोप है कि रकम वापस नहीं की गई। भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने सांसद-अभिनेत्री पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने सीधे ईडी से शिकायत की।धोखाधड़ी मामले में भेजा था समन
शिकायतकर्ताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उस शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस और ईडी ने जांच शुरू की। दरअसल, ईडी ने फ्लैट 'धोखाधड़ी' मामले में तृणमूल सांसद को समन भेजा था। पिछले सितंबर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने नुसरत से सीजीओ कांप्लेक्स में करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की थी।यह भी पढ़ें: Ram Mandir: बंगाल में भी हुई छुट्टी की घोषणा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्टा समारोह के लिए विश्वभारती में आधे दिन रहेगा अवकाश
हालांकि, नुसरत ने घटना के तुरंत बाद कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाई और कहा कि शिकायत किए जाने से काफी पहले ही उन्होंने संबंधित कंपनी छोड़ दी थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने संबंधित कंपनी से कई करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और उन्होंने वह कर्ज चुका दिया है।यह भी पढ़ें:Ram Mandir: राम का अवतार बनना चाहते हैं पीएम मोदी, अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।