Bengal News: राज्यपाल CV Ananda Bose को कलकत्ता विश्वविद्यालय के दो छात्रों संगठनों ने दिखाए काले झंडे, ‘वापस जाओ’ के लगाए नारे
बंगाल के राज्यपाल बोस का काफिला विश्वविद्यालय के द्वार पर पहुंचने पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) और वामपंथी छात्र संगठन एआइडीएसओ के छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि काफिला परिसर के अंदर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को दूर ही रोका गया। वामपंथी एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की छात्र शाखा एआइडीएसओ ने भी टीएमसीपी के समान ही मांग की।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कलकत्ता विश्वविद्यालय पहुंचने पर दो छात्र संगठनों ने काले झंड़े दिखाए। राज्यपाल बुधवार को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।
राज्यपाल बोस का काफिला विश्वविद्यालय के द्वार पर पहुंचने पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) और वामपंथी छात्र संगठन एआइडीएसओ के छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
मूलभूत ढांचे के लिए राज्यपाल जिम्मेदार: टीएमसीपी
हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि काफिला परिसर के अंदर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को दूर ही रोका गया। टीएमसीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण कलकत्ता विश्वविद्यालय में चरमरा रहे मूलभूत ढांचे के लिए राज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते हैं और स्थाई कुलपति की तत्काल नियुक्ति की मांग करते हैं।नइ शिक्षा नीति 2020 को रद करने की मांग
वामपंथी एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की छात्र शाखा एआइडीएसओ ने भी टीएमसीपी के समान ही मांग की। साथ ही उसने नइ शिक्षा नीति 2020 को रद करने की भी मांग की। बोस कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय आए थे।छात्रों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं जिनमें ‘ राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘हम कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग करते हैं’ लिखा था । बोस ने इस संबंध में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
यह भी पढ़ें: Mamata Car Accident: ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, खराब मौसम के चलते कार का एक्सीडेंट!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।