Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bengal News: हावड़ा में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पेड़ से बांध कर पिटाई, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

Bengal News यह घटना गोलाबारी थाना अंतर्गत सीएससी कार्यालय के नजदीक बस स्टैंड के पास शुक्रवार को घटी जब एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने के बाद युवक को पेड़ से बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Tue, 01 Nov 2022 03:45 PM (IST)
Hero Image
Bengal News: हावड़ा सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता, जागरण संवाददाता। Bengal News: हावड़ा के गोलाबारी थाना इलाके में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की कथित रूप से पेड़ से बांधकर लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हावड़ा सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना गोलाबारी थाना अंतर्गत सीएससी कार्यालय के नजदीक बस स्टैंड के पास शुक्रवार को घटी, जब एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने के बाद युवक को पेड़ से बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यही नहीं पिटाई के बाद उसे पास के एक घर में ले जाकर कथित रूप से नग्न कर दिया गया और उसके बाद उसके सिर के बाल भी काट दिए गए।

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हावड़ा सिटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी (नार्थ) अनुपम सिंह ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों को कानून अपने हाथों में नहीं लेनी चाहिए। अगर उनके आसपास किसी भी तरह का कोई घटना घटित होती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी देनी चाहिए, ना कि इस तरह से सरेआम किसी को पीटकर कानून अपने हाथ में लेना चाहिए। इस मामले में दोषियों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कहीं।

इधर, दोनों आरोपितों को सोमवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मोबाइल चोरी करने के आरोप में जिस युवक की पिटाई की गई, उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें