Kolkata NEWS: बंगाल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव, पंचायतों से छीना गया कई अधिकार
बंगाल में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में गड़बड़ी के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। सूची में अब पंचायतें किसी का भी नाम शामिल नहीं कर पाएंगी। यह जिम्मेदारी अब राज्य प्रशासन के अधिकारी ही संभालेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 20 Dec 2022 04:59 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो: बंगाल में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में गड़बड़ी के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। सूची में अब पंचायतें किसी का भी नाम शामिल नहीं कर पाएंगी। राज्य में आवास योजना में भ्रष्टाचार के ढेर सारे मामले सामने आने के बाद पंचायतों से यह अधिकार छीन लिया गया है। यह जिम्मेदारी अब राज्य प्रशासन के अधिकारी संभालेंगे। हालांकि,पंचायतों से उनके सारे अधिकार नहीं लिए गए हैं।
राज्य प्रशासन नए सिरे से तैयार करेगी सूची
जानकारी के मुताबिक, राज्य प्रशासन की तरफ से नए सिरे से तैयार की जाने वाली लाभार्थियों की सूची को अनुमोदित करने का अधिकार पंचायतों के ही हाथों में होगा। सूची से अयोग्य लोगों का नाम हटाने का भी उन्हें अधिकार होगा लेकिन उनकी जगह दूसरों का नाम वे शामिल नहीं कर पाएंगी। गौरतलब है कि बंगाल के विभिन्न जिलों में आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में ऐसे बहुत से लोगों के नाम मिले हैं, जो इसके मानदंडों को पूरा नहीं करते।
लाभार्थियों की सूची में राजनेताओं के भी नाम
बता दें कि बंगाल में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में बहुत से राजनेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी शामिल हैं, जिनका पहले से अपना मकान है। आवास योजना में भ्रष्टाचार के ढेर सारे मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार की ओर से बंगाल को पीएम आवास योजना के लिए 832 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनसे 11 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। केंद्र ने कड़ी शर्तों के साथ आवास निर्माण के लिए फंड दिया है।केंद्र ने कड़ी शर्तों का दिया था फंड
केंद्र की ओर से राज्य सरकार को साफ शब्दों में कहा गया है कि इस योजना में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता की स्थिति यह है कि अकेले पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लाभार्थियों की सूची से करीब ढाई लाख नामों को हटाया जा रहा है। सूची में पहले 5,90,000 लाभार्थियों के नाम थे। समीक्षा के बाद अब जो अंतिम सूची तैयार होगी, उसमें 3,50,000 लाभार्थियों के नाम होंगे।
यह भी पढ़ें: West Bengal News: सुवेंदु ने भाजपा नेताओं पर चल रहे मामलों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मांगी मदद
यह भी पढ़ें: Kolkata News: कंचनजंगा एक्सप्रेस के जरिए हिमालयन साही की तस्करी, कोच अटेंडेंट समेत तीन को RPF ने किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।