जूनियर महिला डॉक्टर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यौन उत्पीड़न की हुई पुष्टि; पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। हत्या से पहले यौन उत्पीड़न की भी पुष्टि हुई है। आरोपी अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। भाजपा ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह जूनियर महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला था।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। जूनियर महिला डॉक्टर की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने संजय राय नाम के एक बाहरी शख्स को कल रात गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला चिकित्सक की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: 'विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या बनाया जाए राज्यसभा सांसद', TMC ने केंद्र सरकार से की मांग
शरीर पर चोट के कई निशान
बता दें कि कोलकाता एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हाल से शुक्रवार सुबह एक जूनियर महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गले के बाईं ओर की एक हड्डी टूटी होने और गुप्तांग समेत शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान पाए जाने की बात कही गई है।
सुवेंदु ने की सीबीआई जांच की मांग
प्राथमिक तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक टूटा हुआ हेडफोन मिला है और पुलिस को संदेह है कि यह संजय राय का ही है।IMA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
महिला डॉक्टर की हत्या मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सख्त हो गया है। आईएमए ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। आईएमए ने निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा और कार्यस्थल पर डॉक्टरों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। एसोसिएशन ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। अगर इस दौरान मांगों को पूरा नहीं किया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।