Move to Jagran APP

BSF को मिली बड़ी सफलता, बांग्लादेश सीमा से तीन करोड़ रुपए के 45 सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर गिरफ्तार

BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान जवानों ने तस्करी को नाकाम कर 45 सोने के बिस्कुटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक बयान में शनिवार को बताया गया कि जब्त सोने का वजन 5242.910 ग्राम (पांच किलोग्राम से अधिक) है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 26 Aug 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
45 सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान जवानों ने तस्करी को नाकाम कर 45 सोने के बिस्कुटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एक बयान में शनिवार को बताया गया कि  जब्त सोने का वजन 5242.910 ग्राम (पांच किलोग्राम से अधिक) है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक है।

बांग्लादेश से भारत वापस आ रहा था तस्कर

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी और DIG एके आर्य ने बताया कि सोने के बिस्कुटों को शुक्रवार को बांग्लादेश से भारत वापस आ रहे एक खाली ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था।

खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए आइसीपी पेट्रापोल में तैनात 145वीं वाहिनी के जवानों ने ट्रक की तलाशी की। इस दौरान जवानों ने ट्रक से सोने के बिस्कुटों को जब्त कर लिया। सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर ट्रक चालक भी गिरफ्तार हुआ है। जवानों ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

BSF से बचने के लिए सोने को ट्रक में बने कुछ चुनिंदा छेदों (कैविटी) में छुपा कर सोने के बिस्कुटों को लाया जा रहा था।

पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान सम्राट बिस्वास, ग्राम- पिरोजपुर, जिला- उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। उसे जब्त सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, कोलकाता को सौंप दिया गया है।

निर्यात माल की करता था तस्करी

प्रारंभिक पूछताछ में सम्राट बिस्वास ने BSF को बताया कि वह ट्रक चालक के रूप में काम करता है और नियमित रूप से निर्यात का सामान लेकर बांग्लादेश जाता है। 21 अगस्त को वह ट्रक में स्पोंज आयरन लोड करके बांग्लादेश गया था। 25 अगस्त को जब वह वापस भारत आ रहा था तो उसी समय बेनापोल, बांग्लादेश पार्किंग एरिया में सुमन मंडल, बेनापोल, जिला- जशोर ने उससे संपर्क किया और 45 सोने के बिस्कुट सौंपे।

उसने बताया कि सुमन मंडल के निर्देशानुसार इस सोने को वह भारत में आकर सलाम मंडल, गांव- गोपालनगर, पेट्रापोल को सौंपने वाला था। BSF के खुफिया विभाग को इसकी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी।

सूत्र ने बताया कि सलाम मंडल और कुतुबदीन कारिकर सोने के तस्कर हैं। ये सभी तस्कर, अजगर शेख के लिए काम करते हैं। अजगर शेख भारत में तस्करी के सोने का बड़ा सप्लायर है। BSF इस पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने में जुट गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।