Move to Jagran APP

'मानो साक्षात भगवान राम से बात कर रही हूं...', संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम से की PM Modi की तुलना

बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा- पीएम मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत मेरे जीवन का सर्वोत्तम पल है। उनसे बातचीत के समय ऐसा महसूस हो रहा था जैसे भगवान राम से बात कर रही हूं।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 30 Mar 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम से की PM Modi की तुलना। फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा- 'पीएम मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत मेरे जीवन का सर्वोत्तम पल है। उनसे बातचीत के समय ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे भगवान राम से बात कर रही हूं।'

रेखा पात्र ने बताया क्यों हुईं भाोजपा में शामिल

संदेशखाली में तृणमूल नेताओं की हिंसा की शिकार रेखा ने भाजपा में शामिल होने का कारण बताते हुए कहा कि एकमात्र भाजपा ही संदेशखाली कांड के खिलाफ लड़ रही है। भाजपा के केंद्रीय व राज्य स्तर के नेताओं ने हमारा मनोबल बढ़ाया इसलिए मैं इस पार्टी में शामिल हुई हूं। भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुझे पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। मैं दरअसल राजनीति करने नहीं, बल्कि अत्याचार के शिकार लोगों के लिए लड़ने को भाजपा में शामिल हुई हूं।

नहीं मानती खुद को प्रत्याशी: रेखा

उन्होंने आगे कहा कि मैं गांव की एक साधारण बहू हूं, जिसे भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन मैं खुद को प्रत्याशी नहीं मानती। प्रत्याशी तो संदेशखाली के सताए हुए लोग हैं। मैं तो बस उनका चेहरा हूं। जब आम लोग ही प्रत्याशी हैं तो मुझे जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Sandeshkhali: संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्र लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, भाजपा ने बंगाल के बशीरहाट से बनाया उम्मीदवार

दूसरे राज्य में काम करते हैं मेरे पति

अपने परिवार के बारे में रेखा ने बताया कि मेरे पति संदीप दूसरे राज्य में काम करते हैं। घर में सास व तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी 12, मझली सात और छोटी सिर्फ दो साल की है। घर के कामकाज व बच्चों को संभालने में सास काफी मदद करती हैं।

यह भी पढ़ेंः Bharat Ratna: 'किसानों और वंचितों के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध', भारत रत्न विजेताओं पर अमित शाह ने कही ये बातें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।