Bengal Politics: पंचायत चुनाव के लिए संकल्प पत्र लाएगी BJP, पंचायत व्यवस्था को भ्रष्टाचार-मुक्त करना लक्ष्य
Bengal Politics भाजपा का पहला संकल्प पंचायत व्यवस्था को भ्रष्टाचार-मुक्त करना होगा।बंगाल में भ्रष्टाचार इस समय बड़ा मुद्दा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं मवेशी तस्करी कांड में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Sat, 19 Nov 2022 04:19 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल भाजपा राज्य में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए संकल्प पत्र लाएगी। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इसके संकेत दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संकल्प पत्र में 12-सूत्री आश्वासन होंगे, जिन पर भाजपा पंचायत चुनाव जीतने पर अमल करेगी। पहला संकल्प पंचायत व्यवस्था को भ्रष्टाचार-मुक्त करना होगा।
बंगाल में भ्रष्टाचार इस समय बड़ा मुद्दा
गौरतलब है कि बंगाल में भ्रष्टाचार इस समय बड़ा मुद्दा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं मवेशी तस्करी कांड में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस समय दोनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। भाजपा बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। पंचायत व्यवस्था में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का दावा कर रही है इसलिए संकल्प पत्र में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी तरह प्रत्येक पंचायत में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का भी आश्वासन दिया गया है।
सुरक्षित तरीके से नामांकन पत्र जमा
गौरतलब है कि भाजपा अभी से ही जोर-शोर से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनाव में भारी हिंसा की आशंका को देखते हुए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को उससे निपटने के लिए भी तैयार करेगी। इस बाबत बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। पंचायत चुनाव के समय हमला होने की सूरत में उससे किस तरह से अपनी रक्षा करनी है, इस बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षित तरीके से नामांकन पत्र जमा करने के बारे में भी बताया जाएगा।चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग
भाजपा का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उसके बहुत से उम्मीदवारों को नामांकन ही करने नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से तृणमूल बहुत सी सीटों पर बिना प्रतिद्वंद्विता के ही जीत गई थी। भाजपा का मानना है कि अगला पंचायत चुनाव जीतने के लिए भी तृणमूल वही हथकंडा अपनाएगी इसलिए वह अभी से इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती और उम्मीदवारों को आनलाइन नामांकन की सुविधा देने की मांग की है।
बंगाल में तृणमूल नेता की धमकी, इंकलाब जिंदाबाद व जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को बिजली के खंभे से बांध दो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।