Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में भाजपा ने तेज किया प्रचार, सीएम समेत केंद्रीय मंत्रियों की 10 सभाएं व रोड शो
प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची में बताया गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं होनी हैं। इनमें से राणाघाट के मजिदिया रामपुरहाट और आसनसोल में रोड शो होना है। जबकि हिमंता बिस्व सरमा की सभा हुगली के बालागढ़ बैरकपुर और कृष्णानगर में होनी है। अश्विनी वैष्णव जादवपुर में रोड शो करेंगे और उनकी दूसरी जनसभा खड़गपुर में होनी है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में भाजपा ने बंगाल में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को असम, त्रिपुरा के सीएम सह केंद्रीय मंत्रियों की 10 से अधिक जनसभाएं और रोड शो होनी हैं। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हैं।
प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची में बताया गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं होनी हैं। इनमें से राणाघाट के मजिदिया, रामपुरहाट और आसनसोल में रोड शो होना है। जबकि हिमंता बिस्व सरमा की सभा हुगली के बालागढ़, बैरकपुर और कृष्णानगर में होनी है। अश्विनी वैष्णव जादवपुर में रोड शो करेंगे और उनकी दूसरी जनसभा खड़गपुर में होनी है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा दमदम में रोड शो करने वाले हैं। जिन सीटों पर इन नेताओं की जनसभा होनी है वे भाजपा के लिए काफी अहम हैं। पार्टी ने यहां अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है।
बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान
बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान है। भाजपा इस लोकसभा सीट को फिर से जीतने के लिए जोर लगा रही है। वहीं दूसरी ओर तृणमूल उत्तर 24 परगना औद्योगिक क्षेत्र में फिर से कमल न खिले इसे लेकर पूरी ताकत लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक ही दिन इस सीट पर जनसभा करने के लिए पहुंच रही हैं। उन दो रैलियों को लेकर बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल एक दूसरे को मात देने के लिए तैयारी तेज कर दी है।
प्रधानमंत्री रविवार सुबह 11 बजे जगद्दल में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री रविवार सुबह 11 बजे जगद्दल में जनसभा करेंगे। वह बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के लिए प्रचार करेंगे। वहीं उस सभा के बाद मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे नोआपाड़ा विधानसभा अंतर्गत पलता के शांतिनगर मैदान में सभा करेंगी। बैरकपुर लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी रविवार को सभी पार्टियां प्रचार अभियान पर जोर देना चाह रही हैं। इसलिए दोनों राजनीतिक खेमों ने तय योजना के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभा की रणनीति अपनाई है। हालांकि, प्रधानमंत्री सिर्फ जगद्दल में ही सार्वजनिक सभा करेंगे। वहीं रविवार को नोआपाड़ा के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में भी सभा करेंगी।यह भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद में नहीं थम रहा चुनाव के बाद हिंसा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं की दुकानों में लगाई आग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।