West Bengal Assembly Election 2021: भाजपा नेता अमित मालवीय का ममता पर निशाना, कहा- हार के डर से नहीं छोड़ पा रहीं नंदीग्राम
अमित मालवीय-ममता बनर्जी पिछले तीन दिनों से नंदीग्राम से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। उनका डर साफ दिखाई दे रहा है वो इस चुनाव क्षेत्र को छोड़ ही नहीं पा रही हैंदूसरी सीटों को वह पूरी तरह इग्नोर कर रही हैं। लेकिन इन सबके बावजूद वो हार रही हैं।
By Priti JhaEdited By: Updated: Tue, 30 Mar 2021 03:45 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल चुनाव के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान होना है, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले तीन दिनों से नंदीग्राम से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। उनका डर साफ दिखाई दे रहा है, वो इस चुनाव क्षेत्र को छोड़ ही नहीं पा रही हैं, दूसरी सीटों को वह पूरी तरह इग्नोर कर रही हैं। लेकिन इन सबके बावजूद वो हार रही हैं। भाजपा दूसरे चरण में भारी बहुमत हासिल करेगी।
उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था। दूसरे चरण में नंदीग्राम सीट पर भी मतदान होना है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। नंदीग्राम में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ममता रविवार से ही वहां डटी हुई हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी उन्होंने पूरा जोर लगाया और रोड शो के साथ जनसभा को संबोधित किया। दूसरी ओर, सुवेंदु अधिकारी के समर्थन में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंगलवार को नंदीग्राम के रण में उतरे और रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।