Bengal Violence: 'वामदलों से बदतर हुई ममता की राजनीति', BJP ने पूछा- बंगाल हिंसा पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी?
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कोलकाता पहुंची। इस दौरान फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है। आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए।
'वामदलों से बदतर हुई ममता की राजनीति'
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति वामदलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है। आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए। राज्य में हर चुनाव के दौरान कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है।
#WATCH | Ravi Shankar Prasad, chief of BJP's fact-finding team, says "Mamata ji's politics has become uglier than the politics of the Left parties. Why have your politics become full of atrocities? We need an answer. Court has to intervene during every election in the state" pic.twitter.com/zHYEzmtKqi
— ANI (@ANI) July 12, 2023
बंगाल हिंसा पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी- रविशंकर
#WATCH | Ravi Shankar Prasad, chief of BJP's fact-finding team, says "I want to ask Rahul Gandhi, why is he silent when his party workers are getting beaten in Bengal? The murder of 48 people during the West Bengal Panchayat elections is a sickening sign of a shameful democracy" pic.twitter.com/1fD0xoIQwR
— ANI (@ANI) July 12, 2023