Bengal: सुवेंदु अधिकारी ने फर्जी जॉब कार्ड धारकों के खिलाफ खोला मोर्चा, TMC पर भी लगाए गंभीर आरोप
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने फर्जी जॉब कार्ड धारकों को खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राज्य के लोगों का पैसा लूटा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी इस मामले में आज शाम छह बजे दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करेंगे। उन्होंने टीएमसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 03 Oct 2023 11:24 AM (IST)
एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में फर्जी जॉब कॉर्ड लेने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस सिलसिले में वे आज केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से भी मुलाकात करेंगे।
'लोगों का पैसा लूटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी'
सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों ने राज्य के लोगों का पैसा लूटा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले में मंगलवार शाम छह बजे दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करूंगा।
'पंचायत प्रधानों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई'
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा को वास्तविक जॉब कार्ड धारकों से कोई समस्या नहीं है। समस्या एक लाख 32 हजार फर्जी जॉब कार्ड धारकों से है। मैं दिल्ली जाकर यह सुनिश्चित करूंगा कि जो लोग फर्जी जॉब कार्ड पर पैसे निकाल रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे पंचायत प्रधानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए, जो 2018 से 2023 तक फर्जी जॉब कार्ड जारी कर रहे हैं।यह भी पढ़ें : एक ही व्यक्ति मेयर और मंत्री के दो पदों पर कैसे रह सकता है? राज्यपाल ने ममता सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
टीएमसी पर लगाया आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने देश का पैसा, राज्य का पैसा, कर और जीएसटी लूटा है, मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करूंगा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर फर्जी जॉब कार्ड जारी करने का आरोप लगाया है।यह भी पढ़ें: Bengal: बंगाल विधानसभा परिसर के बाहर BJP विधायकों का विरोध प्रदर्शन, कुशासन के लिए TMC को ठहराया जिम्मेदार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।