पश्चिम बंगाल: मतगणना केंद्रों पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंटों को रोकने का आरोप, कहा- चुनाव आयोग से उम्मीद नहीं
West Bengal Panchayat Election Result 2023 पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर उन्होंने ममता सरकार को जमकर सुनाई। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने शांतिपूर्ण चुनाव होने का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ममता ने हिंसा पर कोई बयान नहीं दिया है।
#WATCH | West Bengal BJP MLA & general secretary Agnimitra Paul says, "...people were murdered in this Panchayat election and our CM & 'Bhaipo' who made tall claims that this will be a peaceful election have not made any statement. There was firing & bombing in my constituency,… pic.twitter.com/CM2afy5xFy
— ANI (@ANI) July 11, 2023
मेरे निर्वाचन क्षेत्र में गोलीबारी और बमबाजी हुई। फर्जी मतदान भी हुआ। इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है। ऐसी जानकारी मिली है कि मतगणना केंद्रों पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है। मैं यहीं बैठी हूं और मुझे जानकारी मिली है कि वे आज दोपहर तक यहां हमला करेंगे।