Move to Jagran APP

Kolkata Politics: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भाजपा की बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को तृणमूल के चुनावी नारे ‘बांग्ला निजेर मेयेके चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो क्लिप में घोष ने कहा जब वह (ममता)गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वह गोवा की बेटी हैं। त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं। पहले उन्हें स्पष्ट करने दीजिए…उनके पिता कौन हैं?

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष को एक कथित वीडियो क्लिप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए देखे जाने के बाद मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया।तृणमूल कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की और पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप घोष की यह टिप्पणी ‘भाजपा के डीएनए’ को दर्शाती है।

तृणमूल ने एक्स पर यह वीडियो क्लिप साझा करते हुए पत्र लिखकर केंद्रीय चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की और घोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसपर आयोग ने बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार घोष की टिप्पणी को लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

'उन्हें स्पष्ट करने दीजिए…उनके पिता कौन हैं'

भाजपा की बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को तृणमूल के चुनावी नारे ‘बांग्ला निजेर मेयेके चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो क्लिप में घोष ने कहा, जब वह (ममता) गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वह गोवा की बेटी हैं। त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं। पहले, उन्हें स्पष्ट करने दीजिए…उनके पिता कौन हैं?

भाजपा नेता की सीएम ममता पर टिप्पणी

मेदिनीपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद घोष तृणमूल के 2021 के चुनाव नारे ‘बांग्ला निजेर मेयेके चाई’ का जिक्र कर रहे थे। भाजपा नेता की इस टिप्पणी पर बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने घोष से माफी की मांग की और कहा कि यह टिप्पणियां ‘भाजपा के डीएनए’ को दर्शाती हैं।पांजा ने कहा, उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। यह टिप्पणियां भाजपा खेमे के डीएनए को दर्शाती हैं, जिससे भाजपा की स्त्रीद्वेषी मानसिकता की बू आती है। निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

'दिलीप घोष राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर कलंक'

तृणमूल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दिलीप घोष राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर कलंक हैं! मां दुर्गा की वंशावली को चुनौती देने से लेकर अब ममता बनर्जी की वंशावली पर सवाल उठाने तक। वह नैतिक दिवालियापन की सबसे गंदी गहराइयों में डूब गए हैं। एक बात बिल्कुल स्पष्ट है: घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठित देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हों।

यह भी पढ़ें- स्टार प्रचारकों को रहना होगा अब सावधान, एक गलती और पार्टी खो देगी चुनावी चिह्न; समझिए क्या है पूरा माजरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।