कोलकाता में खुली ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो की एकेडमी
ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो की आर10 एकेडमी कोलकाता में शुरू हो गई है। पूर्वी भारत में आर10 एकेडमी का यह पहला सेंटर है। बेंगलुरु के बाद देश में रोनाल्डिन्हो की दूसरी फुटबाल एकेडमी कोलकाता में खोली गई है।
By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:18 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो की 'आर10 एकेडमी' कोलकाता में शुरू हो गई है। पूर्वी भारत में आर10 एकेडमी का यह पहला सेंटर है, जो राजारहाट इलाके में मर्लिन राइज के नवनिर्मित स्पोर्ट्स सिटी में खुला है। इसके उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मशहूर फुटबालर मेहताब हुसैन ने कहा-'फुटबाल 200 से अधिक देशों द्वारा खेला जाने वाला लोकप्रिय खेल है। यूरोप में कई फुटबाल एकेडमी हैं। हमें यहां अच्छी फुटबाल एकेडमी की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि बच्चों को यहां सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्राप्त होगा और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को विभिन्न टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा।' मेहताब हुसैन ने इस मौके पर गैर सरकारी संगठन मुक्ति रिहैबिलिटेशन सेंटर से जुड़े बच्चों में फुटबाल किट वितरित किए। जाने-माने फुटबालर कृष्णेंदु राय को आर10 एकेडमी का मेंटर नियुक्त किया गया है।
मर्लिन ग्रुप के प्रबंध निदेशक, साकेत मोहता ने कहा-'फुटबाल बंगाल में सबसे लोकप्रिय खेल है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन मुझे इस खेल के बुनियादी ढांचे की कमी महसूस हुई। जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें संवारने की सख्त जरूरत है। इसी उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। इस एकेडमी की स्थापना रोनाल्डिन्हो के मार्गदर्शन में हुई है।'मोहता ने आगे कहा-'बेंगलुरु के बाद देश में यह दूसरी आर10 एकेडमी है। यहां आउटडोर और इंडोर, दोनों तरह के प्रशिक्षण की सुविधाएं मौजूद हैं। बेहद निपुण कोच के निरीक्षण में तकनीक और कौशल पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा खुद रोनाल्डिन्हो ने तैयार की है। हमारा सपना यहां विश्व स्तरीय फुटबालर तैयार करना है, जो देश का प्रतिनिधित्व करें और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कमाल दिखाएं। हम इस बाबत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
आर10 एकेडमी ने तीन दिवसीय नि:शुल्क कोचिंग कार्यशाला की भी घोषणा की है। 200 से अधिक बच्चों ने कार्यशाला के लिए पंजीकरण कराया है। विभिन्न उम्र वर्ग के सात बच्चों को एक साल के लिए स्कालरशिप प्रदान करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।