कोलकाता में कारोबार के अवसर तलाशेंगे ब्रिटिश कारोबार मंत्री निजेल हडेलस्टान, कई पैकेज की कर सकते हैं घोषणा
ब्रिटेन के कारोबार मंत्री निजेल हडेलस्टान सोमवार से कोलकाता और ढाका की यात्रा शुरू कर रहे हैं जहां वे ब्रिटिश कंपनियों का कारोबार बढ़ाने के नये अवसर तलाश करने पर चर्चा करेंगे। कोलकाता स्थित ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार हडेलस्टान ने कहा कि ब्रिटेन के भारत और बांग्लादेश के साथ मजबूत एवं टिकाऊ संबंध हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 03 Jul 2023 06:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय कारोबार मंत्री निजेल हडेलस्टान सोमवार से कोलकाता और ढाका की यात्रा शुरू कर रहे हैं, जहां वे ब्रिटिश कंपनियों का कारोबार बढ़ाने के नये अवसर तलाश करने पर चर्चा करेंगे।
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय ने जारी किया बयान
कोलकाता स्थित ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह (हडेलस्टान) अपने दौरे में बंगाल सरकार के साथ एक संयुक्त सत्र में इलेक्ट्रिक आवाजाही और हरित निर्माण पर गठजोड़ से संबंधित पैकेज की घोषणा करेंगे।
इसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष इन दोनों देशों के कारोबार में वृद्धि दर्ज की गई थी। इसमें बांग्लादेश के साथ कारोबार में 50 प्रतिशत और भारत के साथ कारोबार में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा गठजोड़- हडेलस्टान
बयान के अनुसार, हडेलस्टान ने कहा कि ब्रिटेन के भारत और बांग्लादेश के साथ मजबूत एवं टिकाऊ संबंध हैं। पिछले वर्ष में हमारे कारोबार में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि हमारा गठजोड़ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पहली आधिकारिक यात्रा का उपयोग इन दोनों देशों के साथ अपनी साझी चुनौतियों को लेकर काम करने की तत्परता प्रदर्शित करने में करना चाहता हूं, जिसमें जलवायु परिवर्तन, कारोबारी संबंधों को गहरा बनाने, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन जैसे विषय शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।