Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल में BSF और BGB ने की सेक्टर स्तर की बैठक, तस्करी, सीमापार आवाजाही और घुसपैठ पर हुई चर्चा

भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सेक्टर स्तर की सीमा समन्वय बैठक की और सीमा पार आवाजाही तस्करी और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर चर्चा की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 28 Dec 2022 06:41 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल में BFF और BGB ने की सेक्टर स्तर की बैठक, तस्करी, सीमापार आवाजाही और घुसपैठ पर हुई चर्चा
कोलकाता, राज्य ब्यूरो: भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सेक्टर स्तर की सीमा समन्वय बैठक की और सीमा पार आवाजाही, तस्करी और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर चर्चा की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के बहरामपुर सेक्टर के उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश मिश्रा और बार्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के कुश्तिया सेक्टर के कमांडर उप महानिदेशक इमरात हुसैन ने बैठक में अपने-अपने पक्ष का प्रतिनिधित्व किया।

BFF और BGB के अधिकारियों की बैठक

दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह बैठक पश्चिम बंगाल फ्रंटियर के गंधिना सीमा चौकी के करीब जीरो प्वांइट पर सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक के दौरान तस्करी, सीमापार आवाजाही और घुसपैठ सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों पक्षों ने सौहर्द्रपूर्ण संबंधों को कायम रखते हुए मुद्दों के समाधान की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान दोनों पक्षों ने तस्करी, घुसपैठ व अन्य सीमा अपराधों के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जताई और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में एक-दूसरे को सहयोग एवं खुफिया जानकारी साझा करने पर बल दिया।

सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ व बीजीबी के बीच बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों के आपसी बातचीत के माध्यम से समाधान व आपसी हितों पर चर्चा करने के लिए हर छह महीने में दोनों बलों के बीच विभिन्न स्तर की बैठकें आयोजित की जाती है। इससे पहले नवंबर में बीएसएफ व बीजीबी के बीच 18वां महानिरीक्षक (IG) स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन (बार्डर को-कार्डिनेशन कांफ्रेंस) कोलकाता में आयोजित हुआ था।

यह भी पढ़ें: झारखंडी अभिनेत्री की गोली मारकर हत्‍या, पति और बच्‍ची संग जा रही थी कोलकाता, कई फिल्‍मों में कर चुकी काम

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: प.बंगाल में कांग्रेस की भारत भारत जोड़ो यात्रा शुरू,अधीर चौधरी ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।