BSF ने भारत में घुसपैठ करते चार बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, बनवाकर लाए थे जाली आधार कार्ड
बीएसएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि बल की 73वीं बटालियन की सीमा चौकी बामनाबाद के जवानों ने एक विशेष अभियान चलाकर चारों घुसपैठियों व दलाल सहित पांचों को गिरफ्तार किया। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एनके पांडे ने बताया कि चारों बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश से ही जाली भारतीय आधार कार्ड बनवाकर लाए थे और रोजगार के सिलसिले में चेन्नई जाने की फिराक मे थे।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार को घुसपैठ को नाकाम कर अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश करते चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। साथ ही बांग्लादेशियों को घुसपैठ में मदद कर रहे एक भारतीय दलाल को भी दबोचा।
घुसपैठियों और दलाल सहित पांच गिरफ्तार
बीएसएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि बल की 73वीं बटालियन की सीमा चौकी बामनाबाद के जवानों ने एक विशेष अभियान चलाकर चारों घुसपैठियों व दलाल सहित पांचों को गिरफ्तार किया।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एनके पांडे ने बताया कि चारों बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश से ही जाली भारतीय आधार कार्ड बनवाकर लाए थे और रोजगार के सिलसिले में चेन्नई जाने की फिराक मे थे।
बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आने की थी प्लानिंग
उन्होंने बताया कि सीमा चौक बामनाबाद के जवानों ने ड्यूटी के दौरान सीमा के पास पांच संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी जो बांग्लादेश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
ड्यूटी पर तैनात जवान ने तुरंत बाकी जवानों को सतर्क कर अपने साथी जवानों के साथ घुसपैठियों की ओर दौड़कर उन्हें रूकने का इशारा किया।लेकिन घुसपैठियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे जवानों पर हमला कर जबरदस्ती भारतीय सीमा के अंदर घुस आए। जवानों ने आक्रामक रुख दिखाया तो घुसपैठिए तितर-बितर हो गए और ऊंचे सरकंडा घास में छिपने की कोशिश की।
इस बीच बीएसएफ की क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई और सभी घुसपैठियों को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में एक भारतीय दलाल व चार बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में उनकी पहचान हुई। चारों घुसपैठिए बांग्लादेश के गोदागरी उपजिला के रहने वाले हैं और चेन्नई में लेबर का काम करने के लिए जाने वाले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।