Move to Jagran APP

ड्रग्स तस्करों के खिलाफ BSF का बड़ा एक्शन, भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 6.93 करोड़ रुपये की नशीली याबा गोलियां जब्त

बीएसएफ ने सोमवार को एक बयान में बताया कि एक पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर बल की 102वीं बटालियन की सीमा चौकी (बीओपी) घोजाडांगा के जवानों ने इसे जब्त किया। तस्कर याबा गोलियों की खेप को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में थे। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यह जब्ती सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय गिरोह के लिए करारा झटका है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 6.93 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ड्रग्स जब्त।(फोटो सोर्स: जागरण)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक विशेष अभियान में मादक पदार्थों की बड़ी तस्करी को विफल करते हुए 6.93 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 69,347 पीस प्रतिबंधित याबा गोलियों (एक प्रकार का ड्रग्स) की एक बड़ी खेप जब्त की है।

भारत से बांग्लादेश में तस्करी की चल रही थी कोशिश

बीएसएफ ने सोमवार को एक बयान में बताया कि एक पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर बल की 102वीं बटालियन की सीमा चौकी (बीओपी) घोजाडांगा के जवानों ने इसे जब्त किया। तस्कर याबा गोलियों की खेप को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में थे। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह जब्ती सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय गिरोह के लिए करारा झटका है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी एनके पांडे ने बताया कि शनिवार को बीओपी घोजाडांगा के जिम्मेदारी के क्षेत्र में मिहिर घोष पार्किंग एरिया में मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप के छिपे होने की सूचना मिली थी।

बीएसएफ के कंपनी कमांडर ने की कार्रवाई

जानकारी मिलते ही बीएसएफ के कंपनी कमांडर ने तत्काल एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को वहां भेजा। दल ने सावधानीपूर्वक घेराबंदी कर इलाके की गहन तलाशी ली, जिसमें एक संदिग्ध बैग मिला।

जांच करने पर बैग से भूरे रंग के टेप में लपेटे गए पांच बड़े पैकेट थे, जिसके अंदर 350 छोटे पाली पैकेट पाए गए, जिनमें कुल 69,347 पीस प्रतिबंधित याबा की गोलियां थीं।

बीएसएफ ने जब्त याबा गोलियों को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, घोजाडांगा को सौंप दिया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने इस सफलता के लिए अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी की वजह से तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। \

उन्होंने तस्करी से निपटने के लिए उठाए जा रहे सक्रिय कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीएसएफ सीमा के जरिए अवैध गतिविधियों को खत्म करने के अपने मिशन में दृढ़ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।