BSF ने सुंदरवन में 70 हजार किलो बर्मीज सुपारी की बड़ी खेप के साथ 27 बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा, करोड़ों की है कीमत
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने दक्षिण 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश से लगे सुंदरवन इलाके में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर 70320 किलोग्राम बर्मीज सुपारी की एक बड़ी खेप जब्त की है। एक बड़े सुपारी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर सुपारी के साथ 27 बांग्लादेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने दक्षिण 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश से लगे सुंदरवन इलाके में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर 70,320 किलोग्राम बर्मीज सुपारी की एक बड़ी खेप जब्त की है। एक बड़े सुपारी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर सुपारी के साथ 27 बांग्लादेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि जब्त सुपारी की अनुमानित कीमत तीन करोड़ 20 लाख रुपये है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआईजी एके आर्य ने बताया कि यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब तस्कर सुंदरवन क्षेत्र से समुद्री मार्ग से दो ट्रॉलरों (मालवाहक जहाज) के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में सुपारी की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
बांग्लादेशी टॉलरों से कुल 1152 बोरियां सुपारी बरामद
जब्त दोनों बांग्लादेशी टॉलरों से कुल 1152 बोरियां सुपारी बरामद की गई। एक खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 118वीं वाहिनी की सीमा चौकी समशेरनगर के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आर्य ने बताया जवानों को बीएसएफ के खुफिया विभाग से बांग्लादेशी ट्रॉलरों की अवैध आवाजाही के बारे में जानकारी मिलते ही सुंदरवन के संदिग्ध क्षेत्र में आपरेशन के लिए एक विशेष पार्टी बनाई गई।पैट्रोलिंग के दौरान देखी गई ट्रॉलरों की आवाजाही
उन्होंने बताया कि 28 जनवरी की शाम तीन-स्पीड बोट के साथ टी जंक्शन से एस्टुअरी प्वाइंट की ओर पैट्रोलिंग के दौरान दो ट्रॉलरों की आवाजाही देखी गई। सर्चिंग पार्टी ने पीछा किया और दोनों बांग्लादेशी ट्रॉलरों को रोका, जिनके नाम एफबी अल्लाहर डॉन 271 और एफबी अल्लाहर डॉन 272 है।
ट्रॉलर पर 27 बांग्लादेशी नागरिक सवार थे
दोनों ट्रॉलर अवैध रूप से न्यू मूर द्वीप के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। ट्रॉलर पर 27 बांग्लादेशी नागरिक सवार थे। बांग्लादेशी नागरिकों के समूह ने सुपारी व अपने संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।