Move to Jagran APP

International Border : 10 दिनों में बीएसएफ ने बंगाल सीमा से पकड़े 50 बांग्लादेशी घुसपैठिए

सफलता-घुसपैठियों के मंसूबों को लगातार विफल कर रही बीएसएफ। उत्तर 24 परगना जिले से ही हुई है सभी गिरफ्तारियां। बीते 10 दिनों बीएसएफ ने अकेले उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से ही 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से सीमा पार करते गिरफ्तार किया है।

By Vijay KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 09:54 PM (IST)
Hero Image
बीएसएफ ने इन दिनों अवैध घुसपैठ पर पूरी तरह शिकंजा कसकर रख दिया है।
 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बंगाल से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों के मंसूबों को लगातार विफल कर रही है। बीते 10 दिनों के दौरान (23 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच) बीएसएफ ने अकेले उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से ही 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से सीमा पार करते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेशियों में से ज्यादातर काम के सिलसिले में भारत आने की कोशिश कर रहे थे जबकि कुछ भारत से बांग्लादेश अपने परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। इस अवधि में इतनी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अलावा बीएसएफ ने पांच मानव तस्कर दलालों को भी गिरफ्तार किया है जो इन लोगों को सीमा पार कराने में मदद कर रहे थे। गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले से ही सबसे ज्यादा घुसपैठ की घटनाएं होती रही है। इस जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े इलाके में अब भी फेंसिंग नहीं लगी है, जिसके चलते इस रास्ते प्रवेश करना बांग्लादेशियों के लिए आसान होता है। हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद बीएसएफ ने इन दिनों अवैध घुसपैठ पर पूरी तरह शिकंजा कसकर रख दिया है।

कुछ व्यक्ति कई सालों से भारत में अवैध तरीके से काम कर रहे थे

बीएसएफ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, इनमें 23 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना में सीमा चौकी परगुमती इलाके से 12 बांग्लादेशी नागरिकों एवं तीन भारतीय दलालों को अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 27 अक्टूबर को परगुमती सीमा चौकी क्षेत्र से ही 18 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ व्यक्ति कई सालों से भारत में अवैध तरीके से काम कर रहे थे और अपने परिवार से मिलने के लिए वापस बांग्लादेश गए थे और फिर भारत आने की कोशिश कर रहे थे।

कड़ी निगरानी रखने की वजह से घुसपैठिए लगातार आ रहे पकड़ में

वहीं, कुछ बांग्लादेशी पहली बार काम के सिलसिले में भारत आ रहे थे। इसके बाद 31 अक्टूबर को अलग-अलग सीमा चौकी हकीमपुर, तराली और बिठारी के क्षेत्र से बीएसएफ ने आठ बांग्लादेशियों को पकड़ा। इसके अगले दिन एक नवंबर को हकीमपुर व तराली सीमा चौकी इलाके से फिर सात बांग्लादेशियों को पकड़ा। इसके बाद चार नवंबर, गुरुवार को हकीमपुर, तेंतुलबेरिया व पेट्रापोल सीमा चौकी इलाके से बीएसएफ ने पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इधर, बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर कड़ी निगरानी की वजह से घुसपैठिए लगातार पकड़े जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।