Move to Jagran APP

बांग्लादेश सीमा से 1336 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप और 15 किलोग्राम गांजा के साथ बीएसएफ ने एक तस्कर को पकड़ा

जवानों ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में 1336 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप और 15 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By PRITI JHAEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2021 09:18 AM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश सीमा से फेंसिडिल कफ सिरप और गांजा के साथ बीएसएफ ने तस्कर को पकड़ा
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में 1336 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप और 15 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जब्त फेंसिडिल का बाजार मूल्य लगभग 2,26,704 रुपये है और फेंसिडिल बोतलों व गांजा की अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।गौरतलब है कि बांग्लादेश में शराब प्रतिबंधित होने की वजह से वहां फेंसिडिल कफ सिरप का लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

बयान के मुताबिक, दिनांक आठ जनवरी को बॉर्डर आउट पोस्ट खरारमठ, 158वीं बटालियन के जवानो ने चेकिंग पॉइंट के पास एक साइकिल सवार की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके जैकेट से 25 फेंसिडिल की बोतलें बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर का नाम सुशील अधिकारी (42) है। वह उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा थाना अंतर्गत पिपली गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह फेंसिडिल की बोतलें उसने पास के महिसकटी गांव के रहने वाले सोरोजित से ली थी और आगे इसे सीमा पार करा कर बांग्लादेश यशोर जिले के ग्राम- गोगा, पीएस- सरसा के रहने वाले खालिक सरदार को देनी थी।

एक अन्य घटना में आठ जनवरी को ही विश्वस्त सुचना पर कारवाई करते हुए बॉर्डर आउट पोस्ट टुंगी, 54वीं बटालियन की गश्त पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी से जाते देखा। वहीं, जवानों को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी को वहीं छोड़कर भाग निकला।तलाशी लेने पर स्कूटी से 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने तस्करों के तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए दक्षिण बंगाल सीमा पर अपनी जिम्मेदारियों के क्षेत्रों से 1311 फेंसिडिल बोतलें जब्त की।एफआइआर दर्ज कराने के बाद बीएसएफ ने गिरफ्तार किए गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त की गई वस्तुओं के साथ पुलिस स्टेशन गायघाटा को सौंप दिया हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।