Move to Jagran APP

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 398 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को पकड़ा

बीएसएफ जवानों ने तुरंत बॉर्डर रोड पर गश्त कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को बुलाया। पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और तस्करों को चुनौती दी। बीएसएफ बयान में बताया गया कि 9/10 फरवरी को बॉर्डर इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान जब्ती व तस्कर की गिरफ्तारी की गई।

By PRITI JHAEdited By: Updated: Thu, 11 Feb 2021 12:41 PM (IST)
Hero Image
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार तस्कर।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों पर तस्करी को नाकाम करते हुए 398 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

बीएसएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि 9/10 फरवरी को दक्षिण बंगाल बॉर्डर इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान यह जब्ती व तस्कर की गिरफ्तारी की गई। जब्त फेंसिडिल की भारतीय बाज़ार में कीमत 67,537 रुपये आंकी गई है। फेंसिडिल बोतलों को विभिन्न सीमावर्ती जिलों के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था।

बयान के मुताबिक, 9 फरवरी को बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे के इलाके में फेंसिडिल की तस्करी के संबंध में बीएसएफ की खुफिया शाखा से प्राप्त एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को सतर्क किया गया। सुबह लगभग छह बजे जवानों ने बॉर्डर रोड की तरफ से भारत के कुछ तस्करों की संदिग्ध हरकत देखी, जो अपने हाथों में कुछ बैग लेकर तारबंदी की तरफ बढ़ रहे थे।

बीएसएफ जवानों ने तुरंत बॉर्डर रोड पर गश्त कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को बुलाया। पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और तस्करों को चुनौती दी। जवानों को देखते ही तस्करो ने भागने की कोशिश की लेकिन पेट्रोलिंग पार्टी ने उनका पीछा किया और एक तस्कर को पकडऩे में सफल हो गई जबकि बाकी तस्कर अंधेरे, घने वनस्पतियों और धुंध वाले मौसम का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। उसके बाद इलाक़े की तलाशी लेने पर तीन थैलियों में फेंसिडिल की 84 बोतलें मिलीं। जब्त किए गए फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार तस्कर को बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे में लाया गया।

पिछले एक साल से गेदे इलाके में प्रतिबंधित सामानों की तस्करी में है सक्रिय, साथियों के नामों का भी किया खुलासा

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान कार्तिक घोष, ग्राम- गेदे उत्तरपारा, थाना-कृष्णगंज, जिला- नादिया, बंगाल के रुप में बताया। कार्तिक घोष ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे के इलाके में प्रतिबंधित सामानों की तस्करी में शामिल है। आज अपने अन्य सहयोगियों के साथ, जिसका नाम हिरेन हलधर और गुइया हलदर हैं, जो दोनों ग्राम गेदे (उत्तारपारा) के निवासी है, कोहरे का फायदा उठाकर तारबंदी के नजदीक फेंसिडिल फेंकने के लिए आए थे।

यह फेंसेडिल की बोतले उन्होंने गेदे (दक्षिणपारा) की रहने वाली महिला आशा बिस्वास और पापाखली मजीदिया की कुशू महाजन से खरीदी थीं। बांग्लादेश की तरफ से इस खेप को प्राप्त करने वाला तस्कर जिसका नाम बिलाई, गांव-अखुंडोबेरिया, बांग्लादेश है। बिलाई भी इस अपराध में उसका सहयोगी है। जब्त किए गए फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कृष्णगंज पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।