बीएसएफ ने तस्करी को नाकाम कर 4017 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें जब्त की
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बांग्लादेश से सटे बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा इलाके में रात अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 4017 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें जब्त किया है। बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2020 03:15 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बांग्लादेश से सटे बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा इलाके में बुधवार रात अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 4,017 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें जब्त किया है। बीएसएफ द्वारा गुरुवार को बयान जारी कर बताया गया कि जब्त की गई फेंसिडिल की कीमत 6,81,644 रुपये आंकी गई है। फेंसिडिल की अलग-अलग स्थानों से विभिन्न माध्यमों से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।
बयान के मुताबिक, मध्यरात्रि में बीएसएफ की खुफिया ब्रांच द्वारा फेंसिडिल की तस्करी की विश्वस्त सूचना मिलते ही सीमा चौकी बामनाबाद के कंपनी कमांडर ने ड्यूटी पर तैनात अपने सभी जवानों को अलर्ट कर दिया तथा स्पेशल बोट पार्टी को गशत के लिए भेजा। रात लगभग 2:30 बजे जवानों को नदी में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की हलचल दिखाई दी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोट पार्टी ने उनको चुनौती दी।
बीएसएफ के जवानों को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति समान वहीं छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जवानों द्वारा संदिग्ध स्थान की गहन तलाशी करने पर से वहां से बड़ी-बड़ी बोरियां बरामद की गई, जिन्हें खोलने पर उनमें से कुल 2685 फेंसिडिल की बोतले बरामद की गई।
एक अन्य घटना में 117वीं बटालियन के ही जवानों ने सीमा चौकी काकमारीचर इलाके में 918 फेंसिडिल की बोतलें जब्त करने में सफलता हासिल की, जब इन्हें भारत से बांग्लादेश तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था।अन्य घटनाओं में जवानों ने तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए दक्षिण बंगाल सीमा में अपने जिम्मेवारी के क्षेत्रों से 5 मवेशियों को मुक्त कराया तथा 414 बोतल फेंसिडिल जब्त किया। बीएसएफ ने जब्त किए गए फेंसेडिल को संबंधित पुलिस स्टेशनों/कस्टम्स ऑफिस को सौंप दिया है।
इस साल अब तक 2.26 लाख से ज्यादा फेंसिडिल बोतलें जब्त
गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 के दौरान दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने 2,26,880 बोतलें फेंसिडिल (इस जब्ती सहित) को जब्त करने में सफलता हासिल की है, जब तस्करों द्वारा इसे अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था।बताते चलें कि बांग्लादेश में शराबबंदी की वजह से फेंसिडिल कफ सिरप का लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। भारत में यह कफ सिरप बिना डॉक्टरों के प्रिसक्रिप्शन के नहीं मिलता है लेकिन बड़ा सवाल है कि इसके बावजूद तस्करों तक इतने बड़े पैमाने पर फेंसिडिल कैसे पहुंच रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।