Move to Jagran APP

International Bordar: बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से 49 किलोग्राम गांजा किया जब्त

सीमा चौकी बलियाशिसा 86वीं वाहिनी के जवानों ने विशेष अम्बुश लगाकर तस्करी को नाकाम कर 28 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जवानों को देख तस्कर अंधरे और घनी झाडिय़ों का सहारा लेकर भाग निकले। बीएसएफ ने जब्त गांजा को आगे की कार्यवाही के लिए थाना बनगांव और हुगलबेरिया को सौंप दिया।

By Priti JhaEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 10:14 AM (IST)
Hero Image
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ द्वारा जब्त गांजा।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग घटनाओं में तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए 49 किलोग्राम गांजा जब्त किया। बीएसएफ ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पहली घटना में बीएसएफ की सीमा चौकी सूतिया, 107वीं वाहिनी, सेक्टर कृष्णानगर के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 21 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

वहीं दूसरी घटना में सीमा चौकी बलियाशिसा, 86वीं वाहिनी के जवानों ने विशेष अम्बुश लगाकर तस्करी को नाकाम कर 28 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जवानों को देख तस्कर अंधरे और घनी झाडिय़ों का सहारा लेकर भाग निकले। बीएसएफ ने जब्त गांजा को आगे की कार्यवाही के लिए क्रमश: थाना बनगांव और हुगलबेरिया को सौंप दिया है।

इधर, इस सफलता पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।

अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी सूरत में तस्करी नहीं होने देगी।बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को नदिया जिले में बीएसएफ की सीमा चौकी गेदे इलाके में 54वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए 180 फेंसेडिल बोतल और 36 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। इसकी बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी। इसके अलावा 158वीं वाहिनी के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए 50 फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलों के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया था।

सीमा चौकी दोबरपाड़ा इलाके से तस्कर को पकड़ा गया था। तस्कर फेंसेडिल बोतलों को भारत से बाग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों ने अंबुश लगाकर उसे पकड़ लिया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।