कौन हैं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले आईजी आयुष मणि तिवारी?
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) आयुष मणि तिवारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। आयुष मणि तिवारी तूतीकोरिन मदुरै तिरुवल्लुर और नमक्कल में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके हैं। बता दें कि उन्होंने तीन साल तक नागरिक उड्डयन ब्यूरो में डीडीजी के पद पर भी कार्य किया है। (फोटो- जागरण ब्यूरो)
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 16 Aug 2023 01:28 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) आयुष मणि तिवारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। आईजी आयुष मणि को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये सम्मान दिया गया है।
बीएसएफ के 55 जवानों को मिला सम्मान
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीएसएफ के कुल 55 कार्मिकों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया है। इनमें चार कार्मिकों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीएमजी), पांच कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 46 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया गया है।
तमिलनाडु कैडर के आईपीएस हैं आयुष मणि तिवारी
एक बयान में बताया गया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे आयुष मणि तिवारी ने (आइआरएमए) आनंद, गुजरात से एमबीए किया है। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पुलिस प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। बता दें कि आयुष मणि तिवारी तमिलनाडु कैडर के 1997 बैच के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। वह 14 मार्च 2023 से दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की कमान संभाल रहे हैं, जिसका मुख्यालय कोलकाता में ही है।कई जिलों में एसपी रहे
आयुष मणि तिवारी तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुवल्लुर और नमक्कल में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके हैं। इन्होंने चेन्नई शहर में डीसीपी, कोयम्बटूर रेंज के डीआईजी और तमिलनाडु में सशस्त्र पुलिस के आईजी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वर्ष 2007 में इन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थापित गुजरात ब्यूरो का नेतृत्व भी किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।