कोलकाता में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हुई आंखें, 25 मरीजों को इंफेक्शन
Kolkata Cataract Surgery कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में गड़बड़ी हो गई है। कम से कम 25 मरीजों ने आंखों में दिक्कत की शिकायत की है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में अस्थायी तौर पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भी मरीजों की आंखें ठीक नहीं हुई। कम से कम 25 मरीजों ने आंख में परेशानी की शिकायत की है।
मोतियाबिंद के ऑपरेशन में गड़बड़ी का मामला मटियाबुर्ज में स्थित एक सरकारी अस्पताल का है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
रोके गए ऑपरेशन
मरीजों की आंखों में शिकायत के बाद अस्पताल में फिलहाल के लिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन को रोक दिया गया है। अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार और शनिवार को मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था।क्यों हुआ संक्रमण?
अधिकारियों ने ये भी बताया कि संक्रमण की वजह का पता नहीं चल सका है। ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए उपकरणों की जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।