Teacher Recruitment Scam: CBI का आरोपपत्र दायर, तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत नेता पर लगा ये आरोप
सीबीआई की ओर से शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच का पूरक आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया गया है। इस आरोपपत्र में बताया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत नेता कुंतल घोष ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर असफल परीक्षार्थियों के नाम उत्तीर्ण करने वालों की सूची में शामिल कराए थे और रुपये देने वालों ने कुंतल पर दबाव बनाना भी शुरू कियी था।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआइ की ओर से शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच का पूरक आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया गया है।
इस आरोपपत्र में दावा किया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत नेता कुंतल घोष ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर असफल परीक्षार्थियों के नाम उत्तीर्ण करने वालों की सूची में शामिल कराए थे।
आरोपपत्र में ये कहा गया
आरोपपत्र में कहा गया है कि शिक्षक की नौकरी के लिए रुपये देने वालों ने कुंतल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसी कारण कुंतल ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर इसके जरिए असफल परीक्षार्थियों के नाम सूची में शामिल कराए थे।यह वेबसाइट कुंतल ने अपने मोबाइल फोन के जरिए तैयार की थी। एस बसु राय एंड कंपनी के अधिकारी कौशिक माजी व पार्थ सेन इस अनैतिक काम में लिप्त थे।
कंपनी के अधिकारियों के साथ कुंतल घोष का हुा था अनैतिक आर्थिक लेनदेन
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ओएमआर शीट्स तैयार करने वाली एस बसु राय एंड कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ कुंतल घोष का अनैतिक आर्थिक लेनदेन हुआ था। इन दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है और वर्तमान में दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।