Move to Jagran APP

फर्जी पासपोर्ट मामले में आतंकी पहलू की भी जांच कर रही CBI, 6 लोगों को किया गिरफ्तार; 24 पर FIR दर्ज

बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट मामले में अब सीबीआइ आतंकी पहलू की भी जांच कर रही है।फर्जी पासपोर्ट रैकेट पर कार्रवाई के तहत पिछले कुछ दिनों में कोलकाता गंगटोक सिलीगुड़ी दार्जिलिंग और अलीपुरद्वार में 50 स्थानों पर तलाशी ली गई थी। सीबीआइ ने अपनी प्राथमिकी में 24 लोगों को नामजद किया है जिनमें पासपोर्ट विभाग के 16 अधिकारी शामिल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashPublished: Tue, 17 Oct 2023 10:07 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 10:07 PM (IST)
फर्जी पासपोर्ट मामले में आतंकी पहलू की भी जांच कर रही CBI (mage: ANI)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट मामले में अब सीबीआइ आतंकी पहलू की भी जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी संदिग्धों पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या आतंकी संगठनों ने भारत में या बाहर लोगों की तस्करी के लिए अवैध संचालन का इस्तेमाल किया था। सीबीआइ ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

24 लोगों पर FIR दर्ज

चूंकि नेपाल को पहले आतंकियों और गैंगस्टरों दोनों द्वारा ठिकाने और पारगमन बिंदु के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है, इसलिए सीबीआइ जांच कर रही है कि क्या किसी आतंकी संगठन ने पड़ोसी देश में प्रवेश करने के लिए फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट रैकेट का इस्तेमाल किया था।

फर्जी पासपोर्ट रैकेट पर कार्रवाई के तहत पिछले कुछ दिनों में कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरद्वार में 50 स्थानों पर तलाशी ली गई थी। सीबीआइ ने अपनी प्राथमिकी में 24 लोगों को नामजद किया है, जिनमें पासपोर्ट विभाग के 16 अधिकारी शामिल हैं।

जाली दस्तावेज जारी कर रहे थे बिचौलिए

फर्जी पासपोर्ट गिरोह संचालित करने वाले अधिकारी और बिचौलिए रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर नेपाली नागरिकों को भारतीय यात्रा दस्तावेज जारी कर रहे थे। सीबीआइ की प्राथमिकी के अनुसार अधिकारियों और एजेंट का गिरोह पुलिस सत्यापन और गैर-मौजूद पते पर डाकिया के माध्यम से पासपोर्ट पहुंचाने की व्यवस्था का भी प्रबंधन कर रहा था।

सीबीआइ ने बिचौलियों द्वारा प्रदान किए गए जाली दस्तावेजों के आधार पर कोलकाता आरपीओ और गंगटोक पीएलएसके के अधिकारियों द्वारा 60 से अधिक ऐसे पासपोर्ट आवेदनों की मंजूरी के लिए अवैध भुगतान का पता लगाया है। सीबीआइ अधिकारियों ने अब तक लगभग 40 लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे हजारों दस्तावेज बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: West Bengal: विधानसभा के विशेष सत्र में अचानक कांपने लगे TMC विधायक, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

यह भी पढ़े: Kolkata: बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बिना किसी चर्चा के 12 मिनट में ही हुआ स्थगित, विधायकों के वेतन पर नहीं हुई कोई चर्चा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.