तूफान मोका में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता, CM ममता बनर्जी ने की घोषणा
सोमवार शाम कोलकाता हावड़ा उत्तर व दक्षिण 24 परगना हुगली पूर्व व पश्चिम बद्र्धमान बांकुड़ा पश्चिम मेदिनीपुर समेत विभिन्न जिलों में बारिश से पहले आए तूफान में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे और बहुत से कच्चे घर भी ढह गए।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 16 May 2023 08:01 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार शाम आए तूफान में मारे गए नौ लोगों के परिवार के लिए राज्य सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
ममता ने मृतकों के स्वजनों के प्रति जताई संवेदना
मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने तूफान में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इसकी घोषणा की। मालूम हो कि सोमवार शाम कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली, पूर्व व पश्चिम बद्र्धमान, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर समेत विभिन्न जिलों में बारिश से पहले आए तूफान में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे और बहुत से कच्चे घर भी ढह गए।
रेलवे की सेवाओं पर भी भारी असर पड़ा
तूफान की चपेट में आकर विभिन्न जगहों पर नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे। तूफान का पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवाओं पर भी भारी असर पड़ा था। हावड़ा मेन सेक्शन के ङ्क्षहदमोटर व कोन्नगर स्टेशनों के बीच ओवरहेड तार टूटने से उस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई थीं। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।