Odisha Train Accident: मृतकों के परिजनों की मदद के लिए आगे आईं ममता, परिवार के सदस्य को नौकरी देने का एलान
Odisha Train Accident पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालेश्वर रेल हादसे के पीड़ितों के लिए आज बड़ा एलान किया है। ममता ने पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है।
स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देगी सरकार
हावड़ा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में कुछ लोगों ने जान गंवा दी और कुछ ने अपने हाथ, पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे।
बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हावड़ा https://t.co/mD0F3ywkUn pic.twitter.com/86f7nk67cP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
नकद सहायता का भी एलान
बंगाल के 206 लोग घायल
सीएम ने कहा कि वर्तमान में ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है।उन्होंने कहा, "कटक के अस्पतालों में 33 गंभीर घायल यात्री हैं, बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जाएंगे। वह बुधवार को पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि के चेक और नियुक्ति पत्र वितरित करेंगी।