Kolkata News: गंगासागर मेले को लेकर सीएम ममता बनर्जी 21 दिसंबर को करेंगी बैठक, तैयारियों का लेंगी जायजा
पश्चिम बंगाल में हर साल नए साल पर आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दे सकती हैं।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 19 Dec 2022 07:43 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो: पश्चिम बंगाल में हर साल नए साल पर आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का अनुमान है कि कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद इस साल गंगासागर मेले में भीड़ पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को बैठक बुलाई है। राज्य सचिवालय के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दे सकती हैं।
गंगासागर मेले को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री की यह समीक्षा बैठक राज्य सचिवालय नवान्न के सभाकक्ष में होगी। मुख्यमंत्री बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से लेकर इलाज तक से जुड़े सभी मामले देखेंगी। बैठक में मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा 18 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अन्य सचिव, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और दक्षिण-24 परगना के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
तैयारियों का जायजा लेने गंगासागर जाएंगी सीएम
मुख्यमंत्री हर साल गंगासागर मेले से पहले तैयारियों का जायजा लेने खुद भी गंगासागर जाती हैं। इस बार भी उनके दिसंबर के अंत में गंगासागर जाने की संभावना है हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक मंगलवार को मेले की तैयारियों का जायजा लेने गंगासागर जाएंगे। मेले के आयोजन की 80 प्रतिशत जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हाथों में है. इसलिए मेले के आयोजन की तैयारियों को देखने के लिए विभाग के मंत्री पुलक राय भी वहां का दौरा कर चुके हैं।10-15 जनवरी तक गंगासागर मेला का आयोजन
गंगासागर मेला अगले साल 10-15 जनवरी तक सागरद्वीप में आयोजित होगा। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोग पवित्र स्नान करने यहां आते हैं। चूंकि इस साल कोरोना का प्रभाव नहीं है इसलिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले के लिए नवान्न में विशेष कंट्रोल रूम खोला जाएगा, जो आठ दिनों तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: Bengal: सुंदरवन क्षेत्र में पहली बार BSF महिला प्रहरियों की तैनाती, घने जंगलों व नदियों से घिरा है यह इलाका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।