Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल में शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, नालपुर स्टेशन के पास हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सिंकदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे डिवीजन ने यह जानकारी दी। कुल तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें एक पार्सल वैन थी। मौके पर रेलवे का प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे। ( फोटो- एएनआई)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सिंकदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे डिवीजन ने यह जानकारी दी। कुल तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें एक पार्सल वैन थी। मौके पर रेलवे का प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोका गया है।

हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग ठप

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में यातायात सुबह सुबह पांच बजकर 40 से पूरी तरह से ठप है। रेल अधिकारियों के अनुसार खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार (22850) साप्ताहिक एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

दुर्घटना के कारण सेक्शन में चार में से तीन लाइन को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। हालांकि इस दुर्घटना में कितने यात्री घायल हैं या रेलवे को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन दुर्घटना के बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई है स्टील एक्सप्रेस

घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर से चलकर हावड़ा को जाने वाली स्टील एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। यह ट्रेन सुबह छह बजकर 15 मिनट पर टाटानगर से रवाना होती है लेकिन अब तक टाटानगर स्टेशन पर ही खड़ी है।

इन ट्रेनों को रोका गया

  • 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित। यह ट्रेन अब आसनबनी, टाटा, चांडिल होकर चलेगी।
  • 12814-12813 स्टील एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन में शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
  • 12809 मुंबई सीएसटीएम हावड़ा मेल छह बजकर आठ मिनट से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रुकी। यह ट्रेन टाटानगर से चांडिल होते हुए हावड़ा जाएगी।
  • 18029 लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल में खड़ी है। यह ट्रेन चक्रधरपुर से चांडिल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी।
  • 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन पर छह बजकर 56 मिनट पर रोकी गई। यह ट्रेन राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी।
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बड़ा बांम्बो स्टेशन पर रोकी गई। यह ट्रेन राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी।
यह भी पढ़ें:  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; 15 घायल

यह भी पढ़ें: 'कनाडा में हैं खालिस्तान समर्थक', जस्टिन ट्रूडो ने खुद ही खोली अपनी पोल, पीएम मोदी और हिंदुओं पर क्या कहा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।