'कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को तबाह कर दिया', ममता सरकार पर पीएम मोदी का जोरदार हमला
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस फिर लेफ्ट और उसके बाद टीएमसी ने बंगाल को कैसे तबाह किया हमारा हावड़ा इसका साक्षी है। मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना फुलटाइम बिज़नेस बना लिया है। टीएमसी हो कांग्रेस हो लेफ्ट हो या इंडी गठबंधन की कोई और पार्टी भ्रष्टाचार इनका सामान्य चरित्र है। इंडी गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के हावड़ा जिले के सांकराइल में अपनी चौथी जनसभा में भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का परिवारवाद और कांग्रेस का तुष्टीकरण और दूसरे वाम (लेफ्ट) का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराईयों को इकट्ठा कर दें तब अकेली टीएमसी बनती है।
मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और उसके बाद टीएमसी ने बंगाल को कैसे तबाह किया, हमारा हावड़ा इसका साक्षी है। मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना फुलटाइम बिज़नेस बना लिया है। टीएमसी हो, कांग्रेस हो, लेफ्ट हो या इंडी गठबंधन की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका सामान्य चरित्र है। इंडी गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं लेकिन टीएमसी घोटालों का खुला उद्योग चलाती है। पीएम ने कहा कि यहां का लाटरी स्कैम भी इसका उदाहरण है...। इसका नुकसान बंगाल का युवा उठा रहा है। इस लाटरी घोटाले के पीछे कौन है?
पीएम ने कहा कि इस लाटरी घोटाले के पीछे टीएमसी के भ्रष्ट नेता हैं और ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं। लेकिन ये टीएमसी सरकार उन्हें भी बचा रही है। मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है लेकिन यहां टीएमसी सरकार केवल उन्हीं लोगों के पैसे रिलीज करती है, या तो वे टीएमसी से जुड़े हैं या फिर टीएमसी वालों को 'कट' देते हैं। दूसरे गरीबों को ये लोग हमारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दे रहे हैं।
संदेशखाली के गुनहगारों को बचा रही टीएमसी सरकार
मोदी ने आगे कहा कि आज टीएमसी सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। बेटियों के गुनहगारों को बचाने में टीएमसी की पूरी सरकार लग गई...। आज आरोपित सीबीआइ की गिरफ्त में है, लेकिन टीएमसी अभी भी उसके लिए बैटिंग कर रही है। पीएम ने संदेशखाली कांड को लेकर हाल में आए स्टिंग वीडियो की ओर इशारा करते हुए यह भी आरोप लगाया कि अब टीएमसी ने नया खेल शुरू कर दिया है। संदेशखाली की माताओं- बहनों को डराया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।