Move to Jagran APP

मोदी जी ने सरकार तो बना ली, लेकिन चुनाव से सीख यह है कि... पायलट ने PM के लिए ऐसा क्यों कहा?

लोकसभा चुनाव के बाद कोलकाता पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि किसी भी पार्टी को मतदाताओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं। अंतिम परिणाम यह है कि नयी दिल्ली में गठबंधन सरकार बनी है। लोगों ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
संसद में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी कांग्रेस- सचिन पायलट (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नियंत्रण और संतुलन के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी संसद में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव पायलट ने कहा कि हालिया चुनाव परिणामों से यह संकेत मिलता है कि किसी भी पार्टी को मतदाताओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

पायलट ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं। अंतिम परिणाम यह है कि नयी दिल्ली में गठबंधन सरकार बनी है। लोगों ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया। सरकार बन चुकी है, लेकिन इस चुनाव से मुख्य सीख यह है कि आप मतदाताओं को हल्के में नहीं ले सकते।

संसद में परिदृश्य बदल गया है

उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि संसद में परिदृश्य बदल गया है, और मुझे उम्मीद है कि इस संदेश को समझा जाएगा। हम (कांग्रेस) सकारात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में यहां हैं। नियंत्रण और संतुलन महत्वपूर्ण हैं। जवाबदेही की भावना, सवाल पूछने की क्षमता, पारदर्शिता और उन संस्थानों के प्रति सम्मान होना चाहिए जिन्हें हमने 70 वर्षों में बनाया है।

ये भी पढ़ें: 'जमीन पर 100 साल तक कब्जा करने से उस पर अधिकार नहीं हो जाता', कोलकाता हाई कोर्ट का अहम फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।