मुर्शिदाबाद में पब्लिक टायलेट में मिले देशी बम, बम निरोधक दस्ते ने किए डिफ्यूज
बैग किसने रखा पुलिस पता लगाने में जुटी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इलाके के पब्लिक टायलेट का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। सोमवार को टायलेट पर रखे दो बैगों पर लोगों की नजर गई। शक होने पर इसकी सूचना वहां से कुछ दूर तैनात एक सिविक वालंटियर्स को दी गई। उसने ब्रांचा थाने को जानकार दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले में पब्लिक टायलेट में दो बैग रखे नौ बम मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। बम से भरे बैग मुर्शिदाबाद जिले के ब्रांचा थाने के कुली चौरास्ता जंक्शन के निकट कांदी सैथिया स्टेट हाईवे पर स्थित पब्लिक टायलेट में मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है?
बैग किसने रखा पुलिस पता लगाने में जुटी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इलाके के पब्लिक टायलेट का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। सोमवार को टायलेट पर रखे दो बैगों पर लोगों की नजर गई। शक होने पर इसकी सूचना वहां से कुछ दूर तैनात एक सिविक वालंटियर्स को दी गई। उसने ब्रांचा थाने को जानकार दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
फिर पुलिस की ओर से बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। दस्ते ने आकर बैग की जांच की तो उसमें नौ देशी बम मिले। इसके बाद उक्त बमों को निष्क्रिय कर दिया गया। बताते चलें कि कुछ माह पहले इसी तरह से एक पब्लिक टायलेट में रखे बम फटने से एक बच्चे की उत्तर 24 परगना जिले में मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।