Covid-19 in Bengal: बंगाल में पैर पसारने लगा कोरोना, छह महीने के बच्चे समेत तीन लोग मिले संक्रमित
Covid-19 in Bengal राज्य में मिले कोरोना केस का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या तीनों कोविड-19 के नए जेएन.1 स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले बच्चे का मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता (एमसीएचके) में इलाज चल रहा है जबकि अन्य दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
पीटीआई, कोलकाता। Covid-19 in Bengal देशभर में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। केरल, गोवा जैसे कई राज्यों में तो कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच अब पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं।
यहां छह महीने के बच्चे समेत तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
नए वेरिएंट को लेकर संदेह
राज्य में मिले कोरोना केस का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या तीनों कोविड-19 के नए जेएन.1 स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले बच्चे का मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता (एमसीएचके) में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।निजी अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि दोनों लोग तेज बुखार, खांसी और सर्दी से पीड़ित थे और जब आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें - Covid-19 JN 1 Variant: भारत में फिर से पैर पसार रहा Corona, केरल में 300 मामले; जयपुर-महाराष्ट्र में नए मरीज आने से अलर्ट जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।