बैंक से 1.27 करोड़ का लोन लेकर 2009 से फरार था ठग, पुलिस ने 50 हजार के इनामी को कोलकाता से दबोचा
दिल्ली में एक बैंक से 1.27 करोड़ रुपये का लोन लेकर लंबे समय से फरार चल रहे एक इनामी आरोपित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम शाहजहां मंडल बताया गया है। वह वर्ष 2009 से ही फरार चल रहा था। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। दिल्ली में एक बैंक से 1.27 करोड़ रुपये का लोन लेकर लंबे समय से फरार चल रहे एक इनामी आरोपित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम शाहजहां मंडल बताया गया है। वह वर्ष 2009 से ही फरार चल रहा था। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एक खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से उसे पार्क स्ट्रीट के एलियट रोड से दबोचा। गुरुवार को आरोपित को यहां बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक जून तक ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया। दिल्ली पुलिस की टीम उसे लेकर गुरुवार शाम को ही दिल्ली रवाना हो गई।
एक करोड़ 27 लाख का लोन लेकर आठ लोग फरार हो गए थे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में एक बैंक से एक करोड़ 27 लाख रुपये का लोन लेकर आठ लोग फरार हो गए थे। इनमें से तीन पहले ही पकड़े जा चुके हैं। फरार पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2013 में दिल्ली की एक अदालत ने वारंट जारी किया था। फिर भी कोई सुराग नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपितों के बारे में सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इस बीच शाहजहां के कोलकाता में छिपे होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस को आखिरकार उसे दबोचने में सफलता मिली।ये भी पढ़ें: मतगणना में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा की हार तय, ममता ने क्यों कहा- संवैधानिक जिम्मेदारियों की परवाह नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।