Move to Jagran APP

नई तकनीकों के इस्तेमाल से Coal India की खदानों में होने वाली मौतों में आई कमी, 2022 में 18 लोगों की हुई मौत

सीआइएल ने बताया कि नई और आधुनिक सुरक्षा तकनीकों को अपनाने से 2022 में उसके खदानों में होने वाली मौतों और घातक दुर्घटनाओं की संख्या में रिकार्ड कमी आई है। सीआइएल ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 22 Feb 2023 07:09 PM (IST)
Hero Image
सीआइएल ने कैलेंडर वर्ष के दौरान कुल मिलाकर 688 मिलियन टन का उत्पादन किया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने दावा किया है कि नई और आधुनिक सुरक्षा तकनीकों को अपनाने से 2022 में उसके खदानों में होने वाली मौतों और घातक दुर्घटनाओं की संख्या में रिकार्ड कमी आई है। सीआइएल ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, 2022 में मृत्युदर 20 के सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गई, जो 2021 में 29 के आंकड़े से 31 प्रतिशत कम है।

संदर्भित अवधि के दौरान कोयले का उत्पादन भी 71 मिलियन टन बढ़ा

2022 में घातक दुर्घटनाएं भी 2021 में 27 से एक तिहाई घटकर 18 रह गईं। बयान में कहा गया, 2022 में उत्पादित प्रति मिलियन टन कोयले की उत्पादन 0.028 थी, जो 2021 के 0.047 के मुकाबले 40 प्रतिशत की महत्वपूर्ण कमी थी। संदर्भित अवधि के दौरान कोयले का उत्पादन भी 71 मिलियन टन बढ़ गया है। सीआइएल ने कैलेंडर वर्ष के दौरान कुल मिलाकर 688 मिलियन टन का उत्पादन किया।

कंपनी ने टूल बाक्स सेफ्टी टाक को अपनाने का दावा किया

प्रबंधन ने दावा किया है कि सीआइएल ने इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के 100 अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि उन्हें उपर्युक्त तकनीकों से लैस किया जा सके और अंतर्निहित सुरक्षा खतरों को हल किया जा सके। कंपनी ने टूल बाक्स सेफ्टी टाक को अपनाने का भी दावा किया है, जिसने खनन अधिकारियों को खनन कार्य शुरू करने से पहले सुरक्षा संबंधी खतरों का आकलन करने में मदद की।

सुरक्षा पर्यवेक्षकों के पास खनिकों के साथ सुरक्षा के मुद्दों पर होती है बातचीत 

बयान में कहा गया, सुरक्षा पर्यवेक्षकों के पास खनिकों के साथ सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत होती है। व्यापक स्तर पर सुरक्षा सतर्कता पैदा करने के लिए खदान बचाव और सुरक्षा प्रतियोगिताओं को समय-समय पर खदान, क्षेत्र और कंपनी के स्तर पर आयोजित किया जाता है।

इसके अनुसार, सीआइएल की सहायक कंपनी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सितंबर 2022 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खदान बचाव प्रतियोगिता में खान बचाव कौशल श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।