Move to Jagran APP

Durga Visarjan 2020: बंगाल में पर्यावरण के नियमों के तहत हो रहा है दुर्गा विसर्जन

Durga Visarjan 2020 प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को हुगली नदी पर 500 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जबकि सोमवार को 2000 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। विसर्जन की प्रक्रिया गुरुवार तक जारी रहेगी।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2020 09:00 AM (IST)
Hero Image
बंगाल में पर्यावरण के नियमों के तहत हो रहा है दुर्गा विसर्जन किया गया
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। नदी जल प्रदूषण की जांच करने के लिए प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को गंगा (हुगली) नदी में लगभग 500 दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन किया गया। यह जानकारी कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। सोमवार को विजयादशमी पर 2,000 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था, आज संख्या कम है। 

 केएमसी के प्रशासक बोर्ड के सदस्य देबाशीष कुमार ने कहा कि मंगलवार को अकेले बाजे कदमटोला घाट में करीब 50 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद केएमसी टीम ने क्रेन से मूर्तियों के अवशेषों को तुरंत उठा लिया। जल प्रदूषण से बचने के लिए केंद्र और पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के स्वच्छ गंगा मिशन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए देवताओं और फूलों व अन्य सामानों को पानी से हटाया गया। 

पर्यावरण विद् सुभाष दत्ता ने मध्य कोलकाता के बाबूघाट का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि मूर्तियों की संरचनाएं व फूल-पत्तियों को जब तक पानी से निकाला जाता है तब तक मूर्तियों को रंगने में इस्तेमाल केमिकल पानी में घुल जाता है, जिससे प्रदूषण बढ़ना स्वभाविक है। दत्ता ने कहा कि उन्होंने विसर्जन के दौरान प्रदूषण की मात्रा का आकलन करने के लिए परीक्षण के लिए डब्ल्यूबीपीसीबी को भेजने के लिए नदी से पानी के नमूने एकत्र किए है।

  डब्ल्यूबीपीसीबी के अध्यक्ष कल्याण रुद्र ने कहा कि दमदम और लेक टाउन क्षेत्रों में दो बड़े जल निकायों में पर्यावरणीय मानदंडों का पालन किया गया, स्थानीय नागरिक निकाय और विसर्जन के लिए प्रदूषण प्रहरी द्वारा रखे गए। उन्होंने कहा कि रसायनों को फैलने से बचाने के लिए जल निकायों का एक हिस्सा सिंथेटिक लाइनरों से सुसज्जित किया गया था। डब्ल्यूबीपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, सोमवार से लेकटाउन, दमदम और पड़ोसी क्षेत्रों में लगभग 300 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। विसर्जन की प्रक्रिया गुरुवार तक जारी रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।