Kolkata: मासिक धर्म के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा कोलकाता का यह पंडाल, लाखों रुपये में बनकर हुआ तैयार
कोलकाता का पाथुरीघाट पंचर पल्ली (Pathurighata Pancher Palli) का पंडाल इस बार अपने थीम को लेकर चर्चा में है। इस दुर्गा पूजा पंडाल को मासिक धर्म स्वच्छता-थीम पर बनाया गया है जो मासिक धर्म से जुड़ी सीमाओं के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता फैला रहा है। पाथुरीघाट पंचर पल्ली सर्बोजनिन दुर्गोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एलोरा साहा ने कहा कि इस पंडाल को बनाने में तीन माह का समय लगा है।
सामाजिक जागरूकता के लिए बनाया गया है पंडालः एलोरा
दुनिया को मासिक धर्म को वर्जित मानने से रोकने के लिए हमने मासिक धर्म स्वच्छता का विषय चुना है। हम इसके माध्यम से यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह इस आइडिया को लोगों के सामने कैसे प्रस्तुत करते हैं। मासिक धर्म एक सामान्य बायोलॉजिकल प्रक्रिया है और इसे किसी भी तरह के पर्दे के नीचे रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने का कि पुरानी सोच को पीछे छोड़ने का यह सही समय है और इस मुद्दे पर पहला कदम आगे बढ़ाना होगा। - एलोरा साहा